लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से एक चौकानेवाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह को पकड़ा है जिसने अबतक 100 से अधिक बाइकें चुराई है. पुलिस के मुताबिक सभी चोर स्टूडेंट्स है और चोरी अपनी गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए जानेवाले हथियारों को भी बरामद किया है.
क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं में तेजी आने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपियों की पहचान की. जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मील का पत्थर साबित हुआ. जिसके बाद पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. इन्होंने 110 बाइकें चुराई है. जिसमें से पुलिस ने अब तक 19 बाइकें बरामद कर ली हैं. गिरफ्त में आए आरोपियों की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच गिरोह के चार अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि आरोपी यूपी कॉलेज के स्टूडेंट हैं. वहीं हॉस्टल में रहते हैं. गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने और ब्रांडेड कपड़ों के शौक को पूरा करने के लिए चोरियां करते थे.
एसएसपी ने बताया कि, चेकिंग में पकड़े जाने पर यह लोग आईकार्ड दिखाकर बच जाते थे. लेकिन शक होने पर क्राइम ब्रांच को लगाया गया. शिवम सिंह जौनपुर, अखिलेश यादव गाजीपुर, करन सिंह चंदौली, सुजीत कुमार सिंह सारनाथ, वाराणसी का रहने वाला है.
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि यदि किसी को कभी शक होता था तो वे हॉस्टल के लड़कों को बुलाकर मारपीट कर भगा देते थे. चोरी की बाइकों को मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर में बेचते थे. इसके अलावा आरोपियों ने बाइक बेचकर बिहार से पिस्टल भी खरीदें. बाइक बिकने पर रुपए बराबर आपस में बंटता था.