पुणे के चिड़ियाघर में आवारा कुत्तों के कारण चार काले हिरणों की मौत
महाराष्ट्र के पुणे जिले में राजीव गांधी प्राणि उद्यान में आवारा कुत्तों के हमले में चार काले हिरणों की मौत हो गयी और एक हिरण घायल हो गया. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पुणे (महाराष्ट्र), 7 जनवरी : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले में राजीव गांधी प्राणि उद्यान में आवारा कुत्तों के हमले में चार काले हिरणों की मौत हो गयी और एक हिरण घायल हो गया. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. चिड़ियाघर के निदेशक राजकुमार जाधव ने बताया कि घटना बुधवार सुबह की है. यह चिड़ियाघर पुणे के कात्रज में स्थित है. वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत काले हिरण संरक्षित पशु हैं जिनके शिकार पर प्रतिबंध है.
अधिकारी ने बताया कि कुछ आवारा कुत्ते चिड़ियाघर में घुस आए और काले हिरणों के बाड़े में घुस गए. उन्होंने बताया, ‘‘काले हिरण शर्मीले पशु होते हैं. आवारा कुत्तों को देखकर चार काले हिरणों की सदमे से मौके पर ही मौत हो गयी. इनमें दो नर और दो मादा थे.’’ उन्होंने बताया कि कुत्तों के काटने से एक काला हिरण घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी तुरंत बाड़े के पास पहुंचे और कुत्तों को बाहर भगाया. यह भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र में राजमार्ग पर दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, कोई हताहत नहीं
कुत्तों के चिड़ियाघर में घुसने के बारे में पूछे जाने पर जाधव ने कहा, ‘‘परिसर के एक हिस्से में दीवार निर्माण का काम चल रहा था और ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: वहीं से ये कुत्ते चिड़ियाघर परिसर में घुस आए.’’ अधिकारी ने बताया कि इन चार पशुओं की मौत के बाद चिड़ियाघर में अब 30 काले हिरण बचे हैं. उन्होंने बताया कि हमने घटना के संबंध में पुणे नगर निगम को रिपोर्ट भेज दी है.