मुंबई: एक ऐसा इंजीनियर जो ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए करता था चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

गिरफ्तार युवक का नाम सुमित सेनगुप्ता है. वह नवी मुंबई के वाशी में रहता है. पेशे से वह इंजीनियर रह चुका है और नौकरी जाने के बाद अच्छी जिन्दी जीने के लिए चोरी करने लगा. एक चोरी के आरोप में पुलिस ने सुमित के साथ उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

मुंबई से सटे नवी मुंबई पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है. जो अपने ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी करता था. गिरफ्तार युवक का नाम सुमित सेनगुप्ता है. वह नवी मुंबई के वाशी में रहता है. पेशे से वह इंजीनियर रह चुका है और नौकरी जाने के बाद अच्छी जिन्दी जीने के लिए चोरी करने लगा. एक चोरी के आरोप में पुलिस ने सुमित के साथ उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के पूछताछ में उसके द्वारा चोरी करने की पोल खुली.

जांच अधिकारी विकास गायकवाड़ के बताने के अनुसार सुमित पुणे के एक अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के बाद वह कुछ साल तक एक टॉप मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पद काम करना शुरू किया. वेतन के तौर पर उसे हर महीने ढाई लाख सैलेरी मिलती थी. पारिवारिक समस्या के चलते उसने अपनी नौकरी कुछ साल पहले छोड़ दिया. उसकी नौकरी जाने के बाद भी वह ऐशो-आराम की जिंदगी जीना चाहता था. इसलिए वह चोरी करना शुरू किया. यह भी पढ़े: दिल्लीः अमन विहार में चोर समझ युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सुमित चोरी के आरोप में तब पुलिस के गिरफ्त में आया. जब 12 दिसंबर को एक चेन स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद मालूम पड़ा कि वह अपने साथी नीतिन अग्रवाल के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देता था. पुलिस की पूछताछ में यह भी मालूम पड़ा कि जिस कार में सुमित बैठकर वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. उस कार को वह कुछ महीने पहले फोर्टिस अस्पताल से चुराया था. सुमित से पूछताछ के बाद मालूम पड़ा है कि उसके खिलाफ 2017 में भी के चोरी का केस दर्ज है. ऐसे में पुलिस सुमित को गिरफ्तार करने के बाद जांच पड़ताल में जूट गई है कि उसके खिलाफ और कितने मामले दर्ज है.

Share Now

\