नहीं रहे एनडी तिवारी, अपने 93वें जन्मदिन पर दुनिया को कहा अलविदा, मैक्स में ली आखिरी सांस
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 93 वर्ष में निधन हो गया है. तिवारी शनिवार को फिजियोथेरेपी उपचार देते समय प्रतिक्रियाहीन हो गए थे और उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 93 वर्ष में निधन हो गया है. पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. तिवारी शनिवार को फिजियोथेरेपी उपचार देते समय प्रतिक्रियाहीन हो गए थे. उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां गुरुवार को उन्होंने आखिरी सांस ली.
एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश के तीन बार और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा आंध्रप्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. हालांकि विवादों में घिरने के कारण उन्हें कम ही समय में राज्यपाल के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
तिवारी के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, "तिवारी को जब फिजियोथेरेपी दी जा रही थी, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उनके बेटे रोहित शेखर तिवारी उस वक्त वहां मौजूद थे." बयान के अनुसार, उन्होंने तत्काल मैक्स अस्पताल के डाक्टरों को इस बारे में सूचित किया. उन्हें वहां आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
इससे पहले उनका स्वास्थ्य खराब होने के बाद पांच नवंबर को उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. तिवारी को 26 अक्टूबर को भी बुखार और निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल के समान्य वार्ड से आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था.