कोरोना महामारी से हर कोई बचने की कोशिश कर रहा है. लेकिन लोग एक के बाद एक इसकी चपेट में आ ही जा आ रहे हैं. ओडिशा से कोरोना महामारी को लेकर एक दुःख भरी खबर हैं. विधानसभा के पूर्व स्पीकर सरत कुमार कर (Sarat Kumar Kar) कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार को उनकी अचानक से तबियत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया है.
सरत कुमार की बात कर तो वे महांगा सीट से वह तीन बार चुनाव जीतने के बाद ओडिशा विधानसभा में पहुंचे. पहली बार उन्हें 1971 में, दूसरी बार 1990 में और तीसरी बार 2000 में जीत हासिल हुई है. वहीं उनके निधन पर उनके पोते अंशुमान कर ने ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों को दी हैं. यह भी पढ़े: Odisha: कोरोना की चपेट में ओडिशा, राज्य के 15 विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव
ओडिशा विधानसभा के पूर्व स्पीकर सरत कुमार का निधन:
Former Odisha Assembly Speaker Sarat Kumar Kar passes away at 81. He was admitted at a private hospital after being tested positive for #COVID19. pic.twitter.com/JudvDEAlib
— ANI (@ANI) October 12, 2020
उनके पोते अंशुमान कर का ट्वीट:
He fought like a warrior and then.....😭😭....
One of the tallest leaders of Odisha’s Political History, finest orators of all time, a champion in the cause to protect Odisha’s Language, literature. My grandfather Shri Sarat Kumar Kar, takes his final bow from this mortal life pic.twitter.com/gNr5QXUUJW
— Dr.Ansuman Kar (@DrAnsumanKar) October 12, 2020
बात दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह ओडिशा भी कोरोना की चपेट में हैं, राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,423 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,54,662 हो गई. इसके अलावा 18 और रोगियों की मौत के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,040 हो गई.