कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC की कार्रवाई से भड़के महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, (फोटो क्रेडिट्स: ANI ट्वीटर)

कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी की तोड़क कार्रवाई पर लोग लगातर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस मामले पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का भी बयान आया है. इस मामले पर उन्होंने कहा कि,'अगर अवैध कंस्ट्रक्शन है तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए. किसी ने आपके खिलाफ बात कही इसलिए अगर आप कार्रवाई करते हो तो ये कायरता है, बदले की भावना है और महाराष्ट्र में इस तरह की भावना का कोई सम्मान नहीं हो सकता. यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले मुंबई पुलिस ने एअरपोर्ट के निकट सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम: पुलिसकर्मी

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना और कंगना के बिच तनातनी चल रही है. कंगना रनौत सुशांत सिंह की मौत को लेकर लगातार मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर हमला कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुंबई में महाराष्ट्र सरकार होने की वजह से उन्हें मुंबई में रहने से डर लगता है., जिस पर संजय राउत ने उन्हें मुंबई नही आने के लिए कहा था. जिसके बाद बात बढ़ती चली गई. यह भी पढ़ें: मुंबई: बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने अवैध निर्माण को लेकर कंगना रनौत के ऑफिस पर चलाया बुलडोजर

देखें ट्वीट:

9 सितंबर को BMC कंगना के बांद्रा वाले ऑफिस पर बुलडोजर लेकर तोड़क कार्रवाई करने पहुंची थी, बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद तोड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी गई. महाराष्ट्र के पूर्व वेंद्र फडणवीस ने इसी मुद्दे पर अपना बयान दिया है, उन्होंने कहा कि कंगना लगातार शिवसेना के खिलाफ बोल रही है, इसलिए बीएमसी बदला लेने के लिए उनके बगले पर तोड़क कार्रवाई कर रही है.