Dehradun Horror: उत्तराखंड के देहरादून में दो वाहनों की टक्कर के बाद भारी बवाल देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मामला देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र का है, जहां सूर्याधार रोड पर एक स्कॉर्पियो और वर्ना कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थरों से हमला कर दिया. मामला इतना बिगड़ गया कि एक वाहन चालक ने गुस्से में आकर सामने वाले को कुचलने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और मारपीट व हिंसा में शामिल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
देहरादून में दो गाड़ियों की टक्कर के बाद बवाल
तब मुंह नहीं छुपाया जब बेशर्मी का युद्ध लड़ रहे थे, अब धरे गए हैं तो पहचान छुपा रहे हैं। #BREAKING #ViralVideos #LaCasaDelLosFamosoCol #KazzAwards2025xFreenBecky #Newwiee #NamtanTipnaree #BadDesire #PERMPOON #TREASURE #Dehradun #StreetFighter #sanjaykinazar https://t.co/IrqtrAaTYr pic.twitter.com/fcbjAJpDp7
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 30, 2025
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में शिवम, ऋषि चौधरी, जस्सी सिंह, आदर्श कुमार, सूर्यांश, आदित्य पेटवाल, अंगद गौड़, सोनू और ऋषि वर्मा शामिल हैं.
पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना के बाद झगड़े की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जो चिंता का विषय हैं. किसी भी सड़क हादसे में कानून अपने हाथ में लेना सही नहीं है. अगर इस मामले में समय पर पुलिस नहीं पहुंचती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
मामले की जांच जारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि सूर्यधार रोड पर ट्रैफिक की रफ्तार अक्सर बहुत तेज रहती है और पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं. लोगों ने पुलिस से इलाके में निगरानी बढ़ाने और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.
फिलहाल सभी आरोपी हिरासत में हैं और मामले की आगे की जांच जारी है. पुलिस यह भी देख रही है कि दोनों पक्षों में से पहले हमला किसने किया, और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कितनी गंभीर थी.













QuickLY