Firecrackers Ban: कोरोना महामारी के बीच खतरनाक हो सकते हैं पटाखे, दिल्ली, राजस्थान सहित इन राज्यों में लगा बैन

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से कहा कि कोरोना के केस के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है जो आगे के दिनों में काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

पटाखे (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच दिवाली (Diwali 2020) के त्योहार के मद्देनजर राज्यों में प्रदूषण न बढ़ जाए इस कारण देश के कई राज्यों में अभी तक पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रदूषण से सबसे अधिक बेहाल राजधानी दिल्ली (Delhi) है. दिल्ली में दिवाली से पहले ही प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और प्रदूषण के स्तर से कोर्ट और दिल्ली सरकार दोनों ही चिंतित है. दिल्ली में पहले ही पटाखे पर बैन लगाया जा चुका है. दिल्ली की तरह कई एनी राज्यों ने भी अपने यहां पटाखों को बैन कर दिया.

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से कहा कि कोरोना के केस के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है जो आगे के दिनों में काफी खतरनाक साबित हो सकता है. सीएम ने कहा, 'अगर हम इस दिवाली पर पटाखे जलाते हैं, तो हम अपने बच्चों और परिवारों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं. हम एक साथ मिलकर दिवाली मनाएंगे लेकिन किसी भी कीमत पर पटाखे नहीं जलाएंगे.' दिल्ली सरकार ने 7 से 30 नवंबर के बीच पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है. राजधानी में प्रदूषण का कहर, हवा की क्वालिटी 'बेहद गंभीर', कई इलाकों में एक्यूआई 450 के पार.

महाराष्ट्र

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने पटाखे न जलाने की अपील की है. सरकार की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में पटाखे न जलाएं. उद्धव ठाकरे सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए जनता से आतिशबाजी न करने का अनुरोध किया है.

कर्नाटक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को दीपावली के त्योहार और देश में फैली महामारी को देखते हुए एहतियात के तौर पर पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया. उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के मद्देनजर इस फैसले को लिया है कि दीपावली पर पटाखों के इस्तेमाल पर बैन लगाया जाएगा. हालांकि इसके बाद उन्होंने छूट देते हुए दीवाली के दौरान हरे पटाखे बेचने और उपयोग करने की अनुमति दी है.

राजस्थान

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राजस्थान सरकार ने पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की गई है.

पश्चिम बंगाल

कोलकाता हाईकोर्ट ने कोविड-19 महामारी के बीच प्रदूषण को रोकने के लिए काली पूजा, छठ और कार्तिक पूजा पर पटाखों के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है. दिवाली के लिए समान दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

सिक्किम

सिक्किम सरकार ने अगले आदेश तक 4 नवंबर से पूरे राज्य में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

ओडिशा

ओडिशा सरकार ने 10 से 30 नवंबर तक राज्य भर में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है.

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने राज्य में दिवाली पर रात 8 बजे से 10 बजे के बीच केवल दो घंटे पटाखे फोड़ने की अनुमति दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोग दो घंटे के लिए पटाखे फोड़ सकते हैं.

पंजाब

पंजाब सरकार का कहना है कि राज्य के लिए पटाखों पर प्रतिबंध की आवश्यकता नहीं है. पंजाब सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है, लेकिन उनसे पटाखे जलाने का समय निर्धारित कर दिया है. दिवाली पर पटाखे फोड़ने की अनुमति केवल 8 बजे से 10 बजे के बीच है.

Share Now

\