हरियाणा जमीन घोटाल: रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व CM भूपिंदर हुड्डा पर एफआईआर दर्ज

जमीन घोटाले मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इन दोनों के खिलाफ खेड़कीदौला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. मामला सुरेंद्र शर्मा नाम के शख्स ने दर्ज करवाई है

हरियाणा जमीन घोटाल: रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व CM भूपिंदर हुड्डा पर एफआईआर दर्ज
रॉबर्ट वाड्रा (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली: जमीन घोटाले मामले में हरियाणा के  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दोनों के खिलाफ खेड़कीदौला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. मामला सुरेंद्र शर्मा नाम के शख्स ने दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता अपनी एफआईआर में डीएलएफ कंपनी गुरुग्राम और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. एफआइआर में कहा है कि दोनों लोगों ने राजनीतिक रसूख रखने के चलते इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.

इन दोनों लोगों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में भारतीय कानून की धारा 420, 120B, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है. शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत में कहा है कि इन दोनों लोगों को फायदा पहुचाने के लिए  कुछ बड़े अफसर शामिल है.

एफआइआर के मुताबिक इस घोटाले में इन दोनों कंपिनयों को करीब 5 हजार करोड़ रुपए का फायदा सीधे-सीधे पहुचाया गया है. इसके साथ ही ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज के भी मामले में शामिल होने के आरोप लगाया गया है. फिर्यादी ने अपने शिकायत में कहा है कि इन दोनों कंपनियों ने जो लाईसेंस पेश किया था उसमें भी गड़बडी हैं.

रॉबर्ट वाड्रा का जबाब

वहीं इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि चुनाव का मौसम है. देश में बढ़ते तेल के कीमत की तरफ से लोगों के ध्यान भटकाने को लेकर उनके पूराने मामले को फिर से ऊजागर किया जा रहा है. जो कि इसमें कुछ भी नहीं है. वही कांग्रेस पार्टी की इस मुद्दे को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि चुनाव नजदीक है इसलिए बीजेपी दूबारा से इस मामले को आजागर कर रही है. यह भी पढ़े  : राहुल गांधी ने 2019 में जीत पक्की करने के लिए बनाई तीन समितियां

बीजेपी ने किया हमला

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक बार फिर से शिकायत दर्ज होने के बाद बीजेपी के नेताओं ने उन पर हमला किया है. भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने वाड्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि अब लिबरल्स कंफ्यूज हैं कि वह अर्बन नक्सल को बचाएं या जीजा जी को. वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी नेता जवाहर यादव भी रॉबर्ट पर हमला करते हुए कहा है कि यह किसी प्रकार की व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है.


संबंधित खबरें

'अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं': UK में हिंदी बोलने में दिक्कत महसूस कर रही ट्रांसलेटर से बोले PM मोदी; देखें Video

Ayodhya Shocker: रामनगरी में रिश्ते हुए शर्मसार; रात के अंधेरे में बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे छोड़कर फरार हुए परिजन

School Assembly News Headlines for 25 July 2025: स्कूल असेंबली के लिए 25 जुलाई 2025 की हेडलाइंस, देश और दुनिया सहित खेल जगत के अपडेट्स

Kal Ka Mausam, 25 July 2025: दिल्ली, उत्तर भारत से लेकर साउथ तक कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

\