Rules Changing From 1st January: साल के पहले दिन से होने वाले है यह 7 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर!
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से लेन देन हो या गैस सिलेंडर के दाम आइए जानते हैं कि 1 जनवरी से किन नियमोंं में बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है.
नए साल (2022 New year 2022) के आगाज में अब बस चंद दिन रह गए है. साल के पहले दिन यानि की 1 जनवरी से कई नियम बदल जाएंगे (Financial changes from 1 January 2022) जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. डेबिट कार्ड (Debit card) और क्रेडिट कार्ड (Credit card) से लेन देन (Payment) हो या गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम आइए जानते हैं कि 1 जनवरी से किन नियमोंं में बदलाव होने जा रहा है. Debit Card Fraud: इन टिप्स को फॉलो कर एटीएम स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग से करें खुद का बचाव, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली!
1. डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेन-देन होगा सुरक्षित
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए नियमों में बदलाव का फैसला किया है. नए नियम के मुताबिक डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग दौरान मर्चेंट वेबसाइट या कोई ऐप आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर सकते हैं. यहां तक की जो जानकारी पहले से सेव होगी उसे भी हटा दिया जाएगा. उसकी जगह पर उन्हें हरेक कार्ड को एक टोकन नंबर जारी करना होगा.
2. GST से जुड़े नियम होंगे सख्त
मिंट की एक रिपोर्ट के मताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) ने जीएसटी (GST) से जुड़े कई नियमों को कड़ा करने का फैसला किया है. ये नियम एक जनवरी से लागू हो जाएंगे. इस नियम के लागू होने के बाद से GST अधिकारी गलत जीएसटी रिटर्न भरने वाले व्यापारियों के खिलाफ वसूली के लिए सीधे कदम उठा सकेंगे.
3. ATM से पैसा निकालाना हो जाएगा महंगा
1 जनवरी से एटीएम (ATM) से पैसा निकालना महंगा (Expensive) हो जाएगा. फ्री ट्रांजेक्शन (ATM Transaction limit per day) खत्म होने के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर पहले 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब इस इसे बढ़ाकर 21 रुपये कर दिया गया है.
4. पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर में बदलाव
साल 2022 में पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर में बदलाव किया जाएगा. बचत योजनाओं पर ब्याज दर बॉन्ड यील्ड को ध्यान में रखते हुए तय की जाती है. फिलहाल पोस्ट ऑफिस योजनाओं में सुकन्या समृद्धि अकाउंट में सबसे ज्यादा 7.5 फीसदी की ब्याज दी जा रही है.
5. IPPB में पैसा जमा और निकालने करने पर लगेगी फीस
एक जनवरी से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में पैसा जमा करने और निकालने पर फीस देना होगा. आरबीआई के निर्देश के मुताबिक पेमेंट्स बैंकके बचत खाते में 1 लाख से अधिक की राशि नहीं हो सकती है.
6. LPG गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव
पिछले महीने से अब तक गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं दूसरी तरफ कमर्शियल गैस सिलेंडर रेट में उछाल देखने को मिला. साल 2022 की शुरुआत में (LPG) गैस की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है.
7. EPF अकाउंट में नॉमिनी अपडेट करना है जरूरी
31 दिसंबर 2021 तक EPF (Employees Provident Fund) अकाउंट में नॉमिनी अपडेट करना जरूरी है. (EPFO) ने सभी पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए नॉमिनी ऐड करना अनिवार्य कर दिया है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको 1 जनवरी 2022 से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.