kerala: केरल सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना पीड़ित के शव को अंतिम संस्कार से पहले देख सकेंगे परिजन

स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल में कुछ हद तक छूट देते हुए केरल की सरकार ने शनिवार को ऐलान किया कि नए दिशा-निर्देशों के तहत कोविड-19 से मृत व्यक्ति को दफनाए या जलाए जाने से पहले उनके परिजनों व करीबियों को आखिरी बार उन्हें देखने की इजाजत दी जाएगी

मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

तिरुवनंतपुरम: स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल में कुछ हद तक छूट देते हुए केरल की सरकार (kerala Govt) ने शनिवार को ऐलान किया कि नए दिशा-निर्देशों के तहत कोविड-19 (COVID-19) से मृत व्यक्ति को दफनाए या जलाए जाने से पहले उनके परिजनों व करीबियों को आखिरी बार उन्हें देखने की इजाजत दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा (K. K. Shailaja) ने कहा कि मृतकों के केवल करीबी रिश्तेदारों को उनके मृतक परिजनों के चेहरे देखने की अनुमति होगी.

शैलजा ने कहा, "किसी भी परिस्थिति में अंतिम संस्कार के समय भीड़ नहीं होनी चाहिए. अंतिम संस्कार शरीर को छुए बिना किया जाना चाहिए. मृतक के चेहरे को देखने की इजाजत जिन्हें दी जा रही है, उन्हें बॉडी को टच नहीं करना है. 60 साल से अधिक या 10 साल से कम उम्र के लोगों को प्रभावित बॉडी के संपर्क में नहीं आना है और अंतिम संस्कार के समय स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों का विधिवत पालन करना है." यह भी पढ़े: Coronavirus Cases in Kerala: केरल में एक दिन में कोरोना के 7789 नए मामले दर्ज, अब तक कुल 1,089 संक्रमितों की हुई मौत

कोरोना पीड़ित के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा और इसके बाद खुद को आइसोलेट करना होगा. विभिन्न संगठनों द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद ये नए दिशानिर्देश जारी किए गए.

Share Now

\