Fake Video: PM मोदी ने दिव्यांग बच्ची से कहलवाया- ‘राहुल गांधी पप्पू है’
पीएम मोदी और गौरी शारदुल (Photo Credits: Youtube)

नई दिल्ली: पांच राज्यों में जारी चुनावी सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी से जुड़ा हुआ है. वीडियो में दावा किया गया है कि पीएम मोदी एक छोटी बच्ची से राहुल गांधी को पप्पू बोलने के लिए कह रहे है. हालांकि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इसे सच मानकर धड़ल्ले से शेयर कर रहे है.

सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे फेक वीडियो में दिखाया गया है कि किसी कार्यक्रम में पीएम मोदी एक बच्ची को मंच पर ले जाकर माइक में ‘राहुल गांधी पप्पू है’ बुलवाने की कोशिश कर रहे है. वीडियो में पीएम मोदी बच्ची से कह रहे हैं, ‘बोलो बेटा…’ इसके बाद बच्ची माइक पर बोल रही है, ‘राहुल..राहुल गांधी पप्पू है.’ फिर पीएम मोदी बच्ची के सिर पर हाथ रखते हुए ‘वाह बेटा वाह’ कह रहे हैं.

गौरतलब है कि यह वीडियो झूठा है. इस वीडियो में तकनीक की सहायता से ऑडियो को बदला गया है. वीडियो को ध्यान से देखने पर सच्चाई खुद समझ में आ रही है. क्योकि बच्ची के होठों को देखकर साफ समझ आ रहा है कि वह राहुल गांधी पप्पू है नहीं बोल रही है.

दरअसल, असली वीडियो 2016 का है. जब प्रधानमंत्री मोदी अपना 66वां जन्मदिन मनाने के लिए गुजरात के नवसारी में गए थे. वहां पीएम मोदी ने रैली की थी जिसका असल वीडियो पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक पेज पर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम गौरी शारदुल है जो उस समय पहली कक्षा की छात्रा थी. दरअसल गौरी दिव्यांग है और पीएम मोदी को उसे मंच पर रामायण सुनाने के लिए कह रहे थे.