एक्सपर्ट टाइम्स और टाइम्स ऑफ UP से प्रसिद्ध हुए संगीत निर्माता उमेश कौशिक और सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार; ऐसा रहा इनका जीवन
एक्सपर्ट टाइम्स और टाइम्स ऑफ यूपी के साथ महत्वाकांक्षा पैदा करना म्यूजिक प्रोड्यूसर उमेश कौशिक और सोशल एक्टिविस्ट जितेन्द्र कुमार की पहली प्राथमिकता है. जितेन्द्र कुमार एक्सपर्ट टाइम्स के फाउंडर एवं टाइम्स ऑफ यूपी के सी ई ओ हैं और उमेश कौशिक एक्सपर्ट टाइम्स के सी ई ओ एवं टाइम्स ऑफ यूपी के फाउंडर हैं.
एक्सपर्ट टाइम्स और टाइम्स ऑफ यूपी के साथ महत्वाकांक्षा पैदा करना म्यूजिक प्रोड्यूसर उमेश कौशिक (Umesh Kaushik) और सोशल एक्टिविस्ट जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) की पहली प्राथमिकता है. जितेन्द्र कुमार एक्सपर्ट टाइम्स के फाउंडर एवं टाइम्स ऑफ यूपी के सी ई ओ हैं और उमेश कौशिक एक्सपर्ट टाइम्स के सी ई ओ एवं टाइम्स ऑफ यूपी के फाउंडर हैं. एक्सपर्ट टाइम्स और टाइम्स ऑफ यूपी दोनों ही न्यूज़ मीडिया के रूप में काम कर रही हैं. दोनों ही संस्थायें मुख्य रूप से न्यूज़ को सुसज्जित करने का काम कर रही हैं.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ के क़स्बा जट्टारी में जन्मे और पले-बढ़े उमेश का बचपन से ही संगीत की ओर झुकाव था. वह हमेशा से ही संगीत सुनना और बनाना बहुत ही पसंद करते हैं. संगीत निर्माता उमेश कौशिक बहुत जल्द ऑनलाइन व्यापार में कदम रखने के लिए एक दम तैयार हैं. समय की नजाकत को समझते हुए उमेश ने सोशल मीडिया ऐप यानी स्पॉटीफाई, जिओ सावन, यूट्यूब,फेसबुक, एप्पल म्यूजिक , अमेज़न और अन्य पर वेरिफाइड बैज प्राप्त कर लिया.
उमेश कौशिक एक लेखक भी हैं उन्होंने ने अपनी दो किताबे 2 स्टोरीज एवं वेबसाइट बनाने में मदद करने वाली किताब बिल्ड अ साइट ऑन डब्लू पी लिखी हैं . प्रसिद्ध होने पर उमेश अभी भी अपने माता पिता के साथ अपने गांव जीवन व्यतीत कर रहे हैं, हालंकि उमेश गलगोटिया यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की पढाई कर रहे हैं.
मध्यम वर्गीय परिवार से होने के कारण उमेश को अपनी मेहनत के साथ अनेक मतभेद एवं बुराइयों का सामना करना पड़ा. उमेश के पिता श्री संजय शर्मा खेती करते हैं, उमेश की माता श्रीमती प्रेमलता जी का उमेश के जीवन में एक योगदान रहा है और सबसे अधिक श्रेय उमेश की माता और उनकी छोटी बहन हिमांशी कौशिक जिन्होंने उमेश की प्रत्येक कठनाई और बुराइओं से लड़ने में हमेशा साथ दिया. उमेश की सबसे चहीती और सबसे प्यारी बहन उनको हमेशा उमेश को उनके लक्ष्य की ओर प्रोत्साहित करती हैं. उमेश संगीत के साथ साथ टाइम्स ऑफ़ यू पी के फाउंडर और एक्सपर्ट टाइम्स के सी ई ओ हैं. उमेश अपने दिंवगत दादा जी के नाम से सोनी राम म्यूजिक लेबल भी चला रहे हैं.
जितेन्द्र कुमार ने भी अपनी ज़िन्दगी को कठनाइयों का सामना कर सरल बनाया है. जितेन्द्र एक उत्साही और मेहनती परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनकी समझदारी और उनके सभी कार्यों में आगे प्रेरित करती है. जितेन्द्र कुमार को हम सब एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक के रूप में जानते है. जितेन्द्र ने अपनी एक किताब भी लिखी है जो कि डिजिटल मार्केटिंग के प्रति लोगो की मानसिकता को प्रकट करती है. माइंडसेट ऑन डिजिटल मार्केटिंग में लोगो की सोच को दर्शाया गया है. लेकिन जितेन्द्र ने अपने जीवन में समाज सेवा को बहुत ही अग्रिम माना है.
जितेन्द्र कुमार ने रोबिन हुड आर्मी संस्था के साथ जुड़कर अनेक लोगो की मदद एवं अपना अधिक योगदान दिया. जितेन्द्र कुमार उत्तर प्रदेश के हाथरस के निवासी हैं, लेकिन संस्थाओं के कार्य और देखरेख के कारण जितेन्द्र अपनी पत्नी अंजली के साथ नई दिल्ली में रहते हैं. जितेन्द्र ने अपनी शिक्षा हाथरस से पूरी करने के बाद अपना बिजनेस नई दिल्ली में शुरू किया. जितेन्द्र कुमार एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट भी है.
जितेन्द्र कुमार भी फेसबुक पर वेरिफाइड बैज प्राप्त कर चुके हैं. जितेन्द्र ने उमेश के साथ मिलकर बिjनेस को एक अनोखा अनुभव प्रदान किया. जितेन्द्र बीते कई वर्षों से बिजनेसमैन के रूप में काम कर रहे हैं जिससे कि जितेन्द्र को बिज़नेस करने और उसे समझने का काफी अनुभव है. जितेन्द्र ने समाज सेवा और मनोरंजन के क्षेत्र में अपना नाम बनाया है. इसने उन्हें अपनी उम्र के प्रमुख सोशल मीडिया प्रभावितों में से एक बना दिया है.