पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नाराज बेटे अभिजीत उठा सकते हैं बड़ा कदम
कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी पश्चिम बंगाल के जंगीपुर सीट से संसद हैं. इससे पहले भी अभिजित को टीएमसी ऑफर मिल चूका था
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा संघ के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के शामिल होने के बाद कांग्रेस ने जहां विरोध किया था. तो वहीं बेटी शर्मिष्ठा ने भी अपने पिता को ऐसा ना करने की नसीहत तक दे थी. वहीं अब बेटी के बाद प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने नाराजगी जताई है. बता दें कि अंग्रेजी अखबार फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अभिजीत मुखर्जी के तृणमूल कांग्रेस से जुड़ सकते हैं.
कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी पश्चिम बंगाल के जंगीपुर सीट से सांसद हैं. इससे पहले भी अभिजित को टीएमसी का ऑफर मिल चूका था. लेकिन तब उन्होंने इनकार कर दिया था कि अगर टीएमसी में जाते हैं तो उनके पिता का अपमान होगा. लेकिन जैसे प्रणव मुखर्जी आरएसएस के मुख्यालय गए उसके बाद अब अभिजित टीएमसी के नाम पर विचार कर रहे हैं.
बता दें कि शिवसेना ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत नहीं मिलने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रधानमंत्री पद के लिए मुखर्जी के नाम का प्रस्ताव दे सकता है. जिसके बाद प्रणब मुखर्जी की पुत्री और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा था कि मेरे पिता भारत के राष्ट्रपति पद से सेवानिवृत होने के बाद मेरे पिता दोबारा सक्रिय राजनीति में नहीं आने वाले हैं.