Rajasthan: राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्री-परीक्षा फेल होने के बाद भी मेंस देने पहुंची महिला, फर्जी आईकार्ड भी लाई थी साथ, उदयपुर की घटना

उदयपुर में राजस्थान लोक सेवा आयोग की मेंस की परीक्षा में एक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला प्री-परीक्षा फेल होने के बाद भी मेंस देने पहुंची थी.

Credit -Latestly.Com

Rajasthan: उदयपुर में राजस्थान लोक सेवा आयोग की मेंस की परीक्षा में एक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला प्री-परीक्षा फेल होने के बाद भी मेंस देने पहुंची थी. इस दौरान उसके पास जो आईकार्ड था वो भी फर्जी निकला. जानकारी के मुताबिक़ उदयपुर में एक महिला शनिवार को राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की परीक्षा देने भूपालपूरा स्टेशन परिसर के फतह स्कुल पहुंची.

जबकि इस स्कुल में आरएएस की परीक्षा थी ही नहीं. महिला के आईकार्ड पर भी राजस्थान लोक सेवा आयोग का फर्जी लोगो लगाया गया था. जानकारी के मुताबिक़ महिला आरएएस की प्री-एग्जाम भी पास नहीं हुई थी और इसके बाद भी मेंस की एग्जाम देने पहुंच गई. ये भी पढ़े :NEET-UG 2024: गुमनाम शहरों से भी निकले टॉपर्स, कोटा या कोट्टायम ही नहीं लखनऊ वालों ने भी किया कमाल

महिला का नाम माला गोयल है और श्रीगंगानगर की रहनेवाली है. महिला के खिलाफ कंट्रोल रूम के इंचार्ज राजेश व्यास ने शिकायत दर्ज कराई है. बता दें की उदयपुर में आरएएस की मेंस एग्जाम के लिए 2 सेंटर बनाएं गए थे. पहला गुरु गोविन्द सिंह स्कुल और दूसरा गवर्नमेंट रेजीडेंसी गर्ल्स स्कुल. जब महिला फतह स्कुल एग्जाम देने पहुंची तब इसका खुलासा हुआ. जांच में पता चला है की एडमिट कार्ड भी फर्जी है और महिला ने एक सेंटर से इसको निकलवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है.

आरएएस मेंस एग्जाम 20 और 21 जुलाई को दो शिफ्ट में हुआ था. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक थी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 :30 तक थी. 1 अक्टूबर 2023 को आरएएस का प्री-एग्जाम था.

 

Share Now

\