Who is Eric Garcetti? एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत, 2 साल बाद हुई नियुक्ति
जनवरी 2021 में केनेथ जस्टर के इस्तीफे के बाद से भारत में अमेरिकी राजदूत का पद रिक्त चल रहा था. सीनेट में उनके नामांकन के पक्ष में 52 और विपक्ष में 42 सांसदों ने मतदान किया.
Who is Eric Garcetti: लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे. अमेरिकी सीनेट ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. आपको बता दें कि जनवरी 2021 में केनेथ जस्टर के इस्तीफे के बाद से भारत में अमेरिकी राजदूत का पद रिक्त चल रहा था. सीनेट में उनके नामांकन के पक्ष में 52 और विपक्ष में 42 सांसदों ने मतदान किया.
13-8 के वोटों से नामांकन को दी मंजूरी
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने भारत में राजदूत के लिए एरिक गार्सेटी के नामांकन को मंजूरी दी थी और इसे सीनेट के पास मंजूरी के लिए भेज दिया था. समिति ने 13-8 के वोटों से उनके नामांकन को मंजूरी दी थी. विदेश मामलों की समिति में शामिल डेमोक्रेट के सभी सदस्यों के साथ-साथ रिपब्लिकन सीनेटर टॉड यंग और बिल हेर्टी ने भी एरिक गार्सेटी के पक्ष में मतदान किया था.
एरिक गार्सेटी ने प्रसन्नता व्यक्त की
यूएस सीनेट से अपने नामांकन को मंजूरी मिलने के बाद एरिक गार्सेटी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वह आज के नतीजे से काफी खुश है, जो लंबे समय से खाली पड़े महत्वपूर्ण पद को भरने के लिए जरूरी था. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति जो बाइडन और व्हाइट हाउस के आभारी हैं. वे भारत में अमेरिका के महत्वपूर्ण हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी सेवा शुरू करने के लिए तैयार और उत्सुक हूं.
जानें कौन हैं एरिक गार्सेटी ?
लॉस एंजिल्स में चार फरवरी 1971 को जन्मे एरिक एक अच्छे फोटोग्राफर, जैज पियानिस्ट और कंपोजर हैं. वह अमेरिकी नेवी के रिजर्व इंफॉर्मेशन डोमिनेंस कॉर्प्स में लेफ्टिनेंट रह चुके हैं. 2013 में पहली बार उन्होंने लॉस एंजिल्स के मेयर का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. 2017 में दोबारा मेयर बने. इसके पहले 2006 से 2012 तक वह लॉस एजिल्स सिटी काउंसिल के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.