Elon Musk to Visit India: इस साल भारत आएंगे एलन मस्क, PM मोदी से बातचीत के बाद किया बड़ा ऐलान

दुनिया के सबसे अमीर इंसान और SpaceX तथा Tesla के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के बाद ऐलान किया कि वे इस साल के अंत में भारत का दौरा करेंगे.

Elon Musk and PM Modi

दुनिया के सबसे अमीर इंसान और SpaceX तथा Tesla के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के बाद ऐलान किया कि वे इस साल के अंत में भारत का दौरा करेंगे. मस्क ने इसे अपने लिए "सम्मान की बात" बताया और पीएम मोदी से हुई चर्चा को उत्साहजनक और भविष्य की दिशा में अग्रसर बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "एलन मस्क से बात की और तकनीक, इनोवेशन, स्पेस और मोबिलिटी जैसे साझा क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की." उन्होंने यह भी बताया कि ये चर्चा उन्हीं विषयों पर आधारित रही जो वॉशिंगटन डीसी में फरवरी 2025 में हुई मुलाकात के दौरान उठाई गई थीं.

SpaceX और Starlink की भारत में बड़ी योजनाएं

एलन मस्क का भारत दौरा ऐसे समय पर तय हुआ है जब उनकी कंपनी Starlink भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए regulatory approvals की राह देख रही है. हाल ही में Starlink के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी, जहां भारत में निवेश, साझेदारी और तकनीकी विस्तार पर चर्चा हुई.

PM मोदी के साथ वार्ता सम्मान की बात

Jio और Airtel से Starlink की साझेदारी

Starlink ने भारत में इंटरनेट सेवाएं लाने के लिए Jio और Airtel जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ साझेदारी की है. इस कदम से भारत के दूर-दराज़ इलाकों में तेज़ इंटरनेट पहुंचाना संभव होगा, जिससे डिजिटल इंडिया मिशन को और बल मिलेगा.

AI, स्पेस और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर ध्यान

विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, मोदी और मस्क के बीच हुई पिछली मुलाकात में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्पेस एक्सप्लोरेशन और सतत विकास (Sustainable Development) जैसे विषयों पर भी गहन चर्चा हुई थी. अब मस्क के भारत दौरे के दौरान इन योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं.

एलन मस्क का प्रस्तावित भारत दौरा न केवल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा, बल्कि भारत-अमेरिका के बीच तकनीकी रिश्तों को भी एक नई ऊंचाई देगा.

Share Now

\