UP B.Ed Admit Card 2021 Released: यूपी बीएड परीक्षा का जारी हुआ संशोधित एडमिट कार्ड, lkouniv.ac.in पर ऐसे करें डाउनलोड
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

UP B.Ed Admit Card 2021 Released: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन, यूपी जेईई बीएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी बीएड परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया था, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से यह संशोधित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है. इसके पहले एक बार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है.

बोर्ड की तरफ से जारी एडमिट कार्ड (Admit Card) के बाद यूपी बीएड एग्जाम अगले महीने 6 अगस्त को प्रदेश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी.बोर्ड द्वारा दिए गए समय के अनुसार पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यह भी पढ़े: AAI Admit Card 2021 Released: एएआईआई ने मैनेजर और जूनियर एक्जीक्यूटिव पद के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

2- होम पेज पर, 'यूपी जेईई बी.एड. 2021-23 एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.

3- लॉग-इन पेज खुल जाएगा, यहां यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

4- यूपी बीएड एडमिट कार्ड 2021 खुल जाएगा.

5- इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट रखें.

बता दें कि इसस पहले, यह परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित होने वाली थी. लेकिन बाद में इस आगे के लिए टाल दिया गया था. जो अब यूपी बीएड परीक्षा का संशोधित एडमिट कार्ड शनिवार को बोर्ड की तरफ से जारी किया है.