UGC NET Result 2022: आज जारी होगा यूजीसी नेट रिजल्ट, इन स्टेप्स में ugcnet.nta.nic.in से चेक करें नतीजे

NET आज, 05 नवंबर 2022 को यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2021 और जून 2022 परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने वाला है.

ugcnet.nta.nic.in, UGC NET Result 2022, Sarkari Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NET) आज, 05 नवंबर 2022 को यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2021 और जून 2022 परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने वाला है. उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. ये भी पढ़ें- UGC का बड़ा फैसला, EdTech कंपनियों के ऑनलाइन विदेशी Ph.D. कार्यक्रमों में एडमिशन लेने के किया मना

इस साल यूजीसी नेट एग्जाम चार फेज में करवाया गया था. इसमें पहले फेज का एग्जाम 9 से 12 जुलाई के बीच हुआ. दूसरे फेज का एग्जाम 20 सितंबर से 23 सितंबर के बीच करवाया गया. वहीं, अगर तीसरे फेज की बात करें, तो एग्जाम की शुरुआत 29 सितंबर को हुई और ये 4 अक्टूबर को खत्म हुआ. इसके अलावा, चौथे और आखिरी फेज के एग्जाम की शुरुआत 8 अक्टूबर को हुई थी और स्टूडेंट्स ने 14 अक्टूबर को आखिरी दिन एग्जाम दिया.

ऐसे चेक करें UGC NET Exam Result

यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 जारी होने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर अपने पास रख लें. रिजल्ट चेक करने के लिए एडमिट कार्ड पर लिखी डिटेल्स के माध्यम से यूजीसी नेट स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 परीक्षा के लिए आंसर की को पहले ही जारी किया जा चुका था. आंसर की जारी होने के बाद से ही रिजल्ट को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई थी.

Share Now

\