TS Inter Result 2023 Live: तेलंगाना 1st, 2nd ईयर के रिजल्ट आज सुबह 11 बजे होंगे घोषित, आधिकारिक वेबसाइट tsbie.egg.gov.in. पर ऐसे करें चेक

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) आज इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. TSBIE के परीक्षा नियंत्रक बी जयाप्रदा बाई ने इस बात की पुष्टि की है कि तेलंगाना बोर्ड के इंटरमीडिएट के परिणाम 9 मई को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. छात्र अपने IPE फर्स्ट और सेकंड ईयर के मार्कशीट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in, और examresults.ts.nic.in पर देख सकते हैं...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) आज इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. TSBIE के परीक्षा नियंत्रक बी जयाप्रदा बाई ने इस बात की पुष्टि की है कि तेलंगाना बोर्ड के इंटरमीडिएट के परिणाम 9 मई को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. छात्र अपने IPE फर्स्ट और सेकंड ईयर के मार्कशीट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in, और examresults.ts.nic.in पर देख सकते हैं. अपने रोल नंबर / हॉल टिकट नंबर का उपयोग कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: MBOSE HSSLC Result 2023: मेघालय कक्षा 12वीं के रिजल्ट आज www.mbose.in पर होंगे जारी, ऐसे करें चेक

इस साल टीएस इंटर की परीक्षा में करीब 9 लाख छात्र शामिल हुए थे. फर्स्ट ईयर की फाइनल परीक्षाएं 15 मार्च से 3 अप्रैल तक और सेकंड ईयर की परीक्षाएं 16 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गईं. ये परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गईं. उपलब्ध होने पर, चेक मार्क्स का डायरेक्ट लिंक यहां दिया जाएगा.

यहां तेलंगाना इंटरमीडिएट परीक्षा की ऐसे करें जांच:

स्टेप 1: TSBIE की आधिकारिक वेबसाइट - tsbie.cgg.gov.in या results.cgg.gov.in या examresults.ts.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: "तेलंगाना इंटरमीडिएट सार्वजनिक परीक्षा रिजल्ट 2023" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपना हॉल टिकट नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.

स्टेप 4: डिटेल दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 6: अपने रिजल्ट को ध्यान से देखें और सभी डिटेल्स को वेरीफाई करें.

स्टेप 7: भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें.

तेलंगाना राज्य बोर्ड ने 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा ली है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्र उत्सुकता से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. आप एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए. इस मैसेज को उसी फॉर्मेट में टाइप करें और 56263 पर भेज दें.

Share Now

\