UPSC Civil Services Final Result 2020: शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा, 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी किए. जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं. यह भी पढ़े: UPSC Civil Services Final Result 2020: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट
सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है.
Shubham Kumar has secured the 1st position. He has graduated in B Tech (Civil Engineering) from IIT Bombay. Jagrati Awasthi is the topper among the women candidates securing an overall Second rank. She has graduated in B Tech (Electrical Engineering) from MANIT Bhopal: UPSC pic.twitter.com/9rYWEZahOR
— ANI (@ANI) September 24, 2021
एएनआई ट्वीट:
Jagrati Awasthi and Ankita Jain bag second and third ranks respectively in civil services exam: UPSC
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2021
बता दें कि वरीयता सूची में से शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. लोक सेवाओं के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 25 उम्मीदवार भी शामिल हैं. इनमें 07 शारीरिक रूप से अक्षम, 04 दृष्टिबाधित, 10 बधिर और 04 बहु-विकलांगता श्रेणी से हैं.