SBI Admit Card 2020 Out: एसबीआई प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड और तारीख हुई घोषित, sbi.co.in पर ऐसे करें चेक
एसबीआई क्लर्क भर्ती (File Photo)

SBI Admit Card 2020: भारतीय स्टेट बैंक (The State Bank of India) ने एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड या एसबीआई जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) 2020 प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया है. उम्मीदवार एसबीआई एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी, 29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च को आयोजित की जाएगी. एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2020 में 8,134 रिक्रूटमेंट के लिए किया जा रहा है.

परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी दिन 26 जनवरी है. SBI प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा. बता दें कि ऐडमिट कार्ड को केवल लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए ही डाउनलोड किया जा सकता है इसके बिना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होगा. इसलिए ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपनी लॉगिन डीटेल्स तैयार रखें. ऐडमिट कार्ड पर आवेदक का नाम और अन्य पर्सनल डीटेल्स के अलावा परीक्षा केन्द्र का पता और तारीख आदि की जानकारी होगी. डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें.

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2020 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:

स्टेप 1: SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां दिए गए SBI Clerk परीक्षा लिंक पर जाएं.

स्टेप 4: आईडी और पासवर्ड की पूरी डिटेल एंटर करें.

स्टेप 5: आपके सामने एडमिट कार्ड का पेज खुल जाएगा.

स्टेप 6 : एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और और भविष्य के लिए सहेजकर रखें.

उम्मीदवारों को अपने साथ पासपोर्ट / आधार कार्ड/ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / बैंक पासबुक इन चीजों में से किसी एक और स्कूल या कॉलेज के प्रमाणपत्र के साथ रिसेंट पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. परीक्षा में 190 प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को पेपर लिखने के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा.