12 जुलाई को सुबह 11 बजे...पीएम मोदी देंगे नौकरी का तोहफा, 51,000 से ज्यादा युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई 2025 को सुबह करीब 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह मौका 'रोजगार मेले' का हिस्सा है.
Rojgar Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई 2025 को सुबह करीब 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह मौका 'रोजगार मेले' का हिस्सा है, जो युवाओं को सरकारी नौकरियों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है. पीएम मोदी इस मौके पर नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी करेंगे और उन्हें देश निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे. रोजगार मेला, केंद्र सरकार की उस नीति को आगे बढ़ा रहा है जिसमें रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी गई है. अब तक देशभर में आयोजित रोजगार मेलों के जरिए 10 लाख से भी ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं.
ये भी पढें: युवा कांग्रेस 19 जुलाई को पटना में रोजगार मेला आयोजित करेगी
51 हजार युवाओं को नौकरी का तोहफा
भर्ती किन विभागों में होगी?
ये 12 जुलाई को होने वाला कार्यक्रम रोज़गार मेला का 16वां संस्करण होगा, जो देश के 47 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं. इन नए कर्मचारियों को रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय समेत कई अहम विभागों में काम करने का मौका मिलेगा.
युवाओं को सशक्त बनाने की कोशिश
सरकार का ये कदम सिर्फ युवाओं को नौकरी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मकसद उन्हें सशक्त बनाना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी बढ़ाना भी है. इससे युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और सरकारी मशीनरी में नई ऊर्जा का संचार होगा.
तो अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य इस लिस्ट में शामिल है, तो 12 जुलाई को पीएम मोदी के इस खास कार्यक्रम को जरूर देखें.