नई दिल्ली: ओ.पी. जिंदल यूनिवर्सिटी(जेजीयू) को भारत में सभी उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छ कैंपस रैंकिंग 2018 में दूसरा स्थान हासिल हुआ है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को एक समारोह में जेजीयू के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सी.राज कुमार और रजिस्ट्रार प्रोफेसर(डॉ.) वाई.एस.आर. मूर्ति को यह पुरस्कार प्रदान किया. यह लगातार दूसरी बार है, जब जेजीयू को यह प्रतिष्ठित स्वच्छता पुरस्कार दिया गया है.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष 6029 उच्च शिक्षा संस्थानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था, जिसमें 205 संस्थानों को सूचीबद्ध किया गया. जेजीयू भी इन संस्थानों की सूची में शामिल था. यूजीसी की तीन सदस्यीय टीम ने विश्वविद्यालय का दौरा कर यहां के प्राध्यापकों और छात्रों से स्वच्छता, कैंपस ग्रीन कवर, कचरा अपशिष्ट निपटान तकनीक और पर्यावरण सचेतता व विकास के संबंध में चर्चा की थी.
बयान में विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति(चांसलर) नवीन जिंदल ने कहा, "यह जेजीयू में हम सभी के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि हम लगातार भारत में स्वच्छ कैंपस रैंकिंग में लगातार दूसरे वर्ष भी शीर्ष स्थान में शामिल हैं. विश्वविद्यालय में स्वच्छता हमारे लिए जीने का तरीका है और भारत में हमारे विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय के निर्माण के विजन का एक भाग है. हमने हमेशा स्वच्छ कैंपस की महत्ता पर जोर दिया है और हमने हमारी सभी पहलों पर स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. मैं मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इस सम्मान से सम्मानित करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. मैं विश्वविद्यालय के कर्मचारी, छात्रों व प्राध्यापकों और जिस किसी ने भी इस उपलब्धि को हासिल करने में योगदान दिया, उन्हें धन्यवाद देता हूं."
बयान के अनुसार, जेजीयू के कुलपति प्रोफेसर सी. राजकुमार ने कहा, "अखिल भारतीय स्वच्छता रैंकिंग में उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में से शीर्ष संस्थान के रूप में शामिल होना हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है. हमारे संस्थान की संस्कृति में स्थिरता और पर्यावरण के लिए मजबूत प्रतिबद्धता सन्निहित है. हम परिसर व आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए छात्रों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करते हैं."