MSBTE Winter Diploma Result 2025 OUT: महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जारी किया विंटर डिप्लोमा रिजल्ट, वेबसाइट msbte.ac.in से डाउनलोड करें मार्कशीट PDF

महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (MSBTE) ने दिसंबर 2024 में हुए शीतकालीन डिप्लोमा परीक्षा के परिणाम आज, 27 जनवरी 2025 को घोषित कर दिए हैं.

Photo- result.msbte.ac.in

MSBTE Winter Diploma Result 2025 OUT: महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (MSBTE) ने दिसंबर 2024 में हुए शीतकालीन डिप्लोमा परीक्षा के परिणाम आज, 27 जनवरी 2025 को घोषित कर दिए हैं. अब सभी विद्यार्थी अपने परिणाम MSBTE की आधिकारिक वेबसाइट https://msbte.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं. इस साल की शीतकालीन डिप्लोमा परीक्षा में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इनमें आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, रासायनिक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, और कई अन्य डिप्लोमा कोर्सेज शामिल हैं.

परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने नामांकन संख्या और सीट संख्या की आवश्यकता होगी. डायरेक्ट लिंक: MSBTE डिप्लोमा परिणाम 2025

ये भी पढें: JEE Main Exam 2025: जेईई मेन परीक्षा आज से शुरू, दो पालियों में एग्जाम, यहां पढ़ें NTA की गाइडलाइन

MSBTE शीतकालीन डिप्लोमा परिणाम 2025 कैसे चेक करें?

विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना परिणाम डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखें.

Share Now

\