Manipur Board 10th Result 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट किया जारी, bsem.nic.in पर ऐसे करें चेक

कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया था जिसके बाद कई राज्यों में छात्रों के रिजल्ट में रुकावट आई तो अन्य राज्यों में परीक्षा ही नहीं हो पाई थी. अब अनलॉक-0.1 के बाद मणिपुर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन भी 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. मणिपुर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आज कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया गया.

रिजल्ट (File image)

Manipur Board 10th Result 2020 Declared on bsem.nic.in: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया था जिसके बाद कई राज्यों में छात्रों के रिजल्ट में रुकावट आई तो अन्य राज्यों में परीक्षा ही नहीं हो पाई थी. अब अनलॉक-0.1 के बाद मणिपुर (Manipur) बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन भी 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. लॉकडाउन के बाद से सभी 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था.

खबरों के अनुसार मणिपुर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर आज कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया गया. रिपोर्ट कि मानें तो इसकी घोषणा दोपहर 2 बजे हुई. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की. बता दें कि 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा से पहले हॉस्टल छोड़ने से किया इनकार

10वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

1: सबसे पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएं

2: कक्षा 10वीं के परिणाम पर क्लिक करें

3: अपना रोल नंबर और जन्म की तारीख डालें

4: एंटर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट सामनें स्क्रीन पर होगा

5: भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लें जरुर लें

पिछले साल, मैट्रिक के परिणाम 18 मई को घोषित किए गए थे. इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे बंद से परिमाण में देरी हुई है. द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 38,664 स्टूडेंट्स शामिल थे, जिसमें 19 हजार 824 लड़कियां और 19, 040 लड़के शामिल थे. वहीं पिछले साल मैट्रिक परीक्षा के लिए 37,000 से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. जिनमें से 74.69 प्रतिशत ने परीक्षा पास की. परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

वहीं 2020 वार्षिक परीक्षा में बीएसईएम ने नई तरह की आंसर स्क्रिप्ट की शुरुआत की, जिसमें वाटरमार्क, मार्जिन, ग्राफ नजर आए. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मणिपुर की स्थापना वर्ष 1972 में मणिपुर विधान सभा के एक अधिनियम द्वारा की गई थी. यह एक आधिकारिक निकाय है जो मणिपुर राज्य में माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है.

Share Now

\