Maharashtra SSC Result 2024 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम जारी, mahresult.nic.in पर करें नतीजे चेक
(Photo Credits Latestly)

Maharashtra SSC Result 2024 Declared: महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से कक्षा 10 वीं के परिणाम को लेकर बेसबी से इंतजार था. लेकिन लाखों छात्रों का इंतजार की वह घडी ख़त्म हुई. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज यानी 27 मई, 2024 को 10वीं के परिणाम जारी कर दिए. परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड की तरफ से परिणाम 11 बजे ही जारी हो गया था. लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट 1 बजे लोड हुआ.

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा 1 मार्च से 26 मार्च के बीच हुई थी. करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 10वीं से पहले पिछले हफ्ते 12 वीं के परिणाम घोषित हुए. यह भी पढ़े: Maharashtra SSC Result 2024 Declared: खुशखबरी! महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए, 1 बजे mahresult.nic.in पर चेक करें नतीजे

ऐसे देखें नतीजें:

> परिणाम जारी होने के बाद छात्र सबसे पहले  ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं

>अब नया विंडो ओपन होने पर 10th Result 2024 पर क्लिक करें

>यहां अपना रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी भरें

>सबमिट करते ही कक्षा 10वीं परिणाम 2024 दिखने लगेगा

>प्रिंट आउट भी ले सकते हैं

हालांकि कहा जा रहा था अगले महीने जून में पहले हफ्ते परिणाम जारी होगा. क्योंकि पिछले साल प्रदेश में 10वीं की परीक्षा 2 जून को जारी हुआ था. ऐसे में उम्मीद लगाईं जा रही थी कि साल भी उसी के आसपास परिणाम जारी होगा. लेकिन पिछले साल की अपेक्षा इस साल करीब एक हफ्ते पहले ही परिणाम कर दिए गए.