Karnataka NEET Mock Allotment Result 2020 To Be Declared Today: कर्नाटक एनईईटी मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट आज होंगे घोषित, आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर ऐसे करें चेक

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार, 23 नवंबर, 2020 को NEET UG मॉक आवंटन परिणाम घोषित करेगा. परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार NEET मॉक राउंड सीट आवंटन रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार, 23 नवंबर, 2020 को NEET UG मॉक आवंटन परिणाम घोषित करेगा. परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार NEET मॉक राउंड सीट आवंटन रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. पहले दौर की सीट अलॉटमेंट शेड्यूल के अनुसार, कर्नाटक NEET मॉक अलॉटमेंट परिणाम सुबह 11.00 बजे के बाद घोषित किया जाएगा. मॉक अलॉटमेंट परिणामों की घोषणा के बाद उम्मीदवारों को 24 नवंबर, 2020 तक वरीयता क्रम में विकल्पों को जोड़ने / हटाने / संशोधित / परिवर्तित करने का अवसर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें: SBI PO Recruitment 2020: एसबीआई ने पीओ भर्ती के लिए जारी किये 2 हजार भर्तियां, यहां डाउनलोड करें ऐप्लीकेशन फॉर्म और जरुरी जानकारी

कर्नाटक NEET आवंटन रिजल्ट 2020 की ऐसे करें जांच:

आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर, कर्नाटक NEET Mock Allotment Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.

डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

अपने क्रेडेंशियल्स डालें और लॉगिन करें.

कर्नाटक एनईईटी मॉक अलॉटमेंट परिणाम 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.

प्राधिकरण NEET 2020 के लिए पहली सीट आवंटन परिणाम मंगलवार, 24 नवंबर, 2020 को रात 8 बजे के बाद घोषित करेगा.

Share Now

\