नई दिल्ली: आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. काउंसिल फॉर इंडियन सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने रिजल्ट 14 मई को दोपहर 3 बजे जारी करने की घोषणा कर दी है. छात्र cisce.org पर जाकर अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
सीआईएससीई ने आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की थी जो की मार्च-अप्रैल 2018 को समाप्त हुईं. पिछले साल, सीआईएससीई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा 29 मई को की थी. बता दें की बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2019 के लिए नए पास प्रतिशत के लिए नए नियम बनाए है. बोर्ड के के मुताबिक, आईसीएसई परीक्षा या कक्षा 10 के लिए पास अंक 33% होगा और आईएससी परीक्षा या कक्षा 12 के लिए पास अंक 35% होगा.
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट:
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट cisce.org पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-लिकं पर क्लिक करने के बाद छात्र अपना यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को डालें
-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
SMS से ऐसे मोबाइल पर आएगा रिजल्ट:
रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में छात्र मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये भी अपने परीक्षा परिणाम मंगावा सकते हैं. इसके लिए छात्र आईसीएसई या आईएससी स्पेस सात डिजिट का यूनिक आईडी अंकित कर उसे 09248082883 पर भेजना होगा.
बता दें कि छात्रों को 12वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से हासिल कर सकते हैं.