ICSE Exam 2021 Cancelled: कोरोना के कहर के चलते आईसीएसई बोर्ड ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, 12वीं की परीक्षा होगी ऑफलाइन
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने अब आईएससीई बोर्ड (ICSE Class 10 Board) की आगामी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. सोमवार को देर से की गई घोषणा में, बोर्ड ने कहा कि यह पहले की अधिसूचना वापस ली जा रही है.
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examination) ने आईएससीई बोर्ड (ICSE Class 10 Board) की आगामी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. सोमवार को देर से की गई घोषणा में, बोर्ड ने कहा कि पहले की अधिसूचना वापस ली जा रही है. कक्षा दसवीं की परीक्षा स्थगित की जा रही है. फिलहाल कक्षा 12वीं के लिए, कोई अतिरिक्त अपडेट नहीं किया गया है. यह भी पढ़ें: JEE Exams Postponed: बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब देश में जेईई परीक्षाएं भी स्थगित
ICSE ने अपनी अधिसूचना में कहा, "देश में COVID- 19 महामारी की वर्तमान बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, CISCE ने ICSE (Class X) 2021 परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. पहले दिनांक 16 अप्रैल 2021 को दिए गए सर्कुलर रद्द कर दिए गए हैं. हमारे छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और सर्वोपरि है.
देखें ट्वीट:
नोटिस में संबद्ध स्कूलों से कक्षा 11 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने और उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का आग्रह किया है. सिलेबस का अनुसरण आईएससी 2023 पाठ्यक्रम है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि रद्द की गई बोर्ड परीक्षाओं के बदले में छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए किस मानदंड का इस्तेमाल किया जाएगा.