HBSE 10th Result 2018: Haryana Board का रिजल्ट जारी, bseh.org.in पर ऐसे करें चेक
10वीं की परीक्षा में 3,83,499 छात्रों ने हिस्सा लिया था (File Photo)

हरियाणा: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE haryana board) के 10वीं क्लास (HBSE 10th Result 2018) के नतीजे घोषित हो गए है. सभी छात्र-छात्राएं रिजल्ट (haryana board result 2018 class) वेबसाइट bseh.nic.in पर चेक कर सकते है। बता दें कि हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) बोर्ड ने  10वी की परीक्षा 8 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की थी. गौरतलब है कि  साल 2017 में 318,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी, ज‍िसमें सिर्फ 175,000 लड़के और 143,000 लड़क‍ियां शाम‍िल थीं। वही परीक्षा देने वाले छात्रों में स‍िर्फ 50.49% छात्र ही पास हो पाये थे.

बताना चाहते है कि इस साल सेकेंडरी यानी 10वीं की परीक्षा में 3,83,499 छात्रों ने हिस्सा लिया था. पिछले साल 22 मई को नतीजे जारी हो किए गए थे. इसके साथ ही Haryana HBSE 12th result 2018: हरियाणा बोर्ड बारहवीं परीक्षा परिणाम 18 मई को घोषित कर दिए गए. परीक्षा में 63.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए.

#एेसे चेक करें अपना रिजल्ट।

-ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट http://bseh.org.in/home.html पर लॉग इन करें।

-Result tab पर क्‍ल‍िक करें।

-र‍िजल्‍ट के लि‍ए द‍िए गए लि‍ंक पर क्‍ल‍िक करें।

-अपना रोल नंबर और नाम एंटर करें।

-Find Result पर क्‍ल‍िक करें।

-अपना र‍िजल्‍ट देखें और उसका प्र‍िंटआउट भी लें।