Chhattisgarh Open School Result 2021: सीजीएसओएस कक्षा 12वीं के रिजल्ट sos.cg.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड (Chhattisgarh Open School Result) रायपुर आज-31 जुलाई को छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 2021 आज घोषित हो चुके हैं. छात्र अपने सीजीएसओएस कक्षा 12 के परिणाम 2021 आधिकारिक साइटों- sos.cg.nic.in और cgsos.co.in पर देख सकते हैं.छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल, सीजीएसओएस परिणाम 2021 की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया....
Chhattisgarh Open School Result 2021: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड (Chhattisgarh Open School Result) रायपुर आज-31 जुलाई को छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 2021 आज घोषित हो चुके हैं. छात्र अपने सीजीएसओएस कक्षा 12 के परिणाम 2021 आधिकारिक साइटों- sos.cg.nic.in और cgsos.co.in पर देख सकते हैं.छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल, सीजीएसओएस परिणाम 2021 की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया. इस बार उच्च माध्यमिक मुख्य और अवसर परीक्षा, जैसा कि वे जानते हैं, घर से आयोजित की गईं. ऐसा COVID-19 मामलों और फिजिकल परीक्षा के लिए अनुकूल स्थिति नहीं होने के कारण हुआ. छात्र आधिकारिक साइटों पर सीजीएसओएस कक्षा 12 के परिणाम की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरण का उपयोग कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Assam HS Final Year Results 2021 Declared: असम कक्षा बारहवीं के रिजल्ट ahsec.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल, सीजीएसओएस रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक:
- आधिकारिक साइटों- sos.cg.nic.in या cgsos.co.in पर जाएं.
- सीजीएसओएस कक्षा 12 रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना विवरण जैसे रोल नंबर या जो भी पूछा जाए, दर्ज कर सकते हैं.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका सीजीएसओएस परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- भविष्य के संदर्भों के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें.