CBSE 10th and 12th Datesheet 2020: सीबीएसई के 10th और 12th की बाकी परीक्षाओं की डेटशीट जारी, cbse.nic.in पर देखें TIME TABLE
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया. सीबीएसई 10th और 12th की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि सीबीएसई ने इन बचे परीक्षाओं का शेड्यूल JEE मेन और NEET एग्जाम की डेट्स को देखते हुए तय किया है. बचे कुल 83 विषयों में से 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं की जाएंगी.
CBSE 10th and 12th Datesheet 2020: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है, इससे देश में आर्थिक स्थिति भी बिगड़ रही है तो साथ-साथ स्टूडेंट्स की शिक्षा पर भी इसका गंभीर असर दिखाई दे रहा है. वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया. यह टाइमटेबल शनिवार को जारी होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट जारी कर कहा कि डेटशीट सोमवार यानि आज (18 मई) तक जारी होगी.
उन्होंने यह भी कहा था कि, 'CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है जिसके बाद शनिवार शाम 5 बजे जारी होने की डेटशीट की घोषणा आज होगी.' गौरतलब है कि सीबीएसई 10th और 12th की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. जिसके बाद सभी 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को पता चल जाएगा कि उनकी कौनसी परीक्षा कब होनी है.
यहां देखें 12th का टाइम टेबल
यह भी पढ़ें: CBSE 10th, 12th Board Exam 2020 Time Table Update: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेटशीट 18 मई को होगी जारी
आपको बता दें कि सीबीएसई ने इन बचे परीक्षाओं का शेड्यूल JEE मेन और NEET एग्जाम की डेट्स को देखते हुए तय किया है. छात्रों को सूचित कर दें कि जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी जबकि नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा.
यहां देखें 10th का टाइम टेबल
29 विषयों की होगी परीक्षा
कोविड-19 लॉकडाउन के कारण 10वीं और 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं. जिसके बाद सीबीएसई ने यह फैसला लिया कि इनमें से अब 29 मेन विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी. बता दें कि ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
CBSE 10th and 12th Exams 2020: आंसरशीट मूल्यांकन केंद्र में कॉपी देने से पहले परीक्षकों की खींची जा रही है तस्वीर
CBSE 12वीं के ये पेपर होंगे
बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू),इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं.
सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगी CBSE 10वीं की परीक्षा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण 10वीं की परीक्षा कुछ सेंटरों पर नहीं हो पाई थी. जिसके बाद सिर्फ उन स्टूडेंट्स के लिए 10वीं की परीक्षा होगी जो हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे. उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं के छात्रों को अभी इन 6 विषयों हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस की परीक्षा देनी होगी.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में 12वीं के इन विषयों की परीक्षा भी दोबारा होगी
इंग्लिश इलेक्टिव-न्यू, इंग्लिश इलेक्टिव कोर, इंग्लिश कोर, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, बॉयोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री.
बता दें कि इनोवेटिव परीक्षा में 9वीं और 11वीं में फेल हुए छात्र भी शामिल होंगे. साथ ही यह भी सवाल है कि बाकि बची 54 विषयों का क्या होगा? तो उसका जवाब है कि बचे हुए इन विषयों की परीक्षा में ग्रेडिंग से मूल्यांकन किया जाएगा. बचे कुल 83 विषयों में से 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं की जाएंगी.