AIIMS BSC Nursing Result: एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट जल्द होगा घोषित, aiimsexams.ac.in पर ऐसे करें चेक

AIIMS B.SC Nursing Results 2025 Declared Soon: एम्स जल्द ही बीएससी ऑनर्स (B.Sc. Hons.) नर्सिंग परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर सकता है.

AIIMS B.SC Nursing Results 2025 To Be Released Soon

AIIMS B.SC Nursing Results 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली ने अभी तक बी.एससी. ऑनर्स (B.Sc. Hons.) नर्सिंग परीक्षा 2025 के परिणाम जारी नहीं किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने 1 जून 2025 को यह परीक्षा दी है, वह अपने परिणाम एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

परिणाम कब आएंगे?

एम्स के द्वारा बी.एससी. ऑनर्स नर्सिंग परिणाम 2025 आज यानी 6 जून 2025 को जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर परिणाम जारी करने का समय घोषित नहीं किया गया है.

परिणाम कैसे देखें?

परीक्षा का विवरण

यह परीक्षा एक ही पेपर की होती है, जो 2 घंटे तक चलती है. इसमें चार हिस्से होते हैं, जिसमें हर सवाल के लिए विकल्प दिए होते हैं. इस पेपर में फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry) और बायोलॉजी (Biology) के हर विषय से 30-30 सवाल होते हैं, जबकि जनरल नॉलेज (General Knowledge) से 10 सवाल पूछे जाते हैं.

मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट

परीक्षा के आधार पर सामान्य (General), ओबीसी (OBC - NCL), ईडब्ल्यूएस (EWS), अनुसूचित जाति (SC), और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. सीटों का अलॉटमेंट मेरिट के आधार पर ऑनलाइन सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. जो उम्मीदवार ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें ऑनलाइन विकल्प भरने और सीट अलॉटमेंट के लिए बुलाया जाएगा.

Share Now

\