ED's 6th Summons to Kejriwal: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी किया है. ED ने उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. ED इससे पहले 5 समन जारी कर सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुला चुकी है, लेकिन वह एक बार भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं.
5वें समन पर जब केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए, तो ED ने कोर्ट का रुख किया था. जिसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का समन जारी किया था.
ट्वीट देखें:
प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी कर 19 फरवरी को पेश होने को कहा है।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/ExApJ9h5o8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2024
ED ने अपनी याचिका में कहा था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले की जांच में सहयोग नहीं दे रहे हैं. इसके बाद कोर्ट मामले का संज्ञान लेते हुए 7 फरवरी को खुद समन जारी किया और केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया.