Delhi: राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील, सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम
देश में लगातार कोविड-19 महामारी से संक्रिमत लोगों की संख्या में इजाफा हुआ. जिसे देखते हुए राज्य प्रशासन ने आसपास के शहरों दिल्ली से सटे अपने बॉर्डर को सील कर दिया है और केवल पास वाले लोगों को ही एंट्री दी जा रही है. जहां गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील करने के बाद लंबा जाम दिखाई दिया.
दिल्ली, 26 मई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी बीच लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने कई रियायतों के साथ बंदी में ढील का ऐलान कर चुकी है. ऐसे में लोगों ने आमतौर पर ऑफिस जाना, पार्क में टहलना, प्राइवेट गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है. खासकर प्राइवेट ऑफिस वर्कर्स ने ऑफिस जाना शुरू कर दिया है. लोगों से बचाव के कारण सभी अपनी गाड़ियों के इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके चलते सड़क पर लंबी-लंबी जाम लगनी शुरू हो गई है.
जिसके साथ गाजियाबाद (Ghaziabad) में पिछले कुछ दिनों में महामारी केस में उछाल आया है और कुल केस की संख्या 300 के पास पहुंच गई है. ऐसे में प्रशासन की ओर से दिल्ली बॉर्डर को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है. आज ऐसा ही कुछ हाल दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर देखने मिला. जहां गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील करने के बाद लंबा जाम दिखाई दिया.
पुलिसकर्मियों ने सभी के 'पास' और 'पहचान पत्र' की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही मीडिया, डॉक्टर्स और अन्य फ्रंट वर्कर्स को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को 'पास'की आवश्यकता नहीं है उनके लिए सिर्फ 'पहचान पत्र' पर्याप्त है.
देश में लगातार कोविड-19 (Covid-19) महामारी से संक्रिमत लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है जिसके साथ ही पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिली है. जिसे देखते हुए राज्य प्रशासन ने आसपास के शहरों दिल्ली से सटे अपने बॉर्डर को सील कर दिया है और केवल पास वाले लोगों को ही एंट्री दी जा रही है.