OYO Festive Discount: ओयो की बड़ी घोषणा, दुर्गा पूजा-नवरात्रि और दशहरा पर यात्रियों को मिलेंगे 50 फीसदी फेस्टिवल छूट
ओयो एक फेमस ऑनलाइन होटल बुकिंग पोर्टल है. देशभर ओयो का हजारों होटल्स से टाइअप है. अक्सर लोग जब भी अपने ट्रिप की प्लानिंग करते हैं तो वह मोबाइल ऐप के जरिए इन होटलों की बुकिंग करते हैं.
OYO Festive Discount: ओयो एक फेमस ऑनलाइन होटल बुकिंग पोर्टल (OYO Hotel Booking) है. देशभर में ओयो का हजारों होटल्स से टाइअप है. अक्सर लोग जब भी अपने ट्रिप की प्लानिंग करते हैं तो वह मोबाइल ऐप के जरिए इन होटलों की बुकिंग (Hotel Booking) करते हैं. इस पर लोगों को समय-समय पर कई तरह के स्पेशल डिस्काउंट का लाभ भी मिलता है. कुछ इसी तरह से ओयो ने दुर्गा पूजा, नवरात्रि और दशहरा पर यात्रियों को 50 फीसदी फेस्टिवल छूट का ऐलान किया है.
ओयो की तरह से यह छूट यात्री नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा के अवसर पर विशेष छूट पा सकते हैं. ऐसे में छूट के ऐलान के बाद कोई कही बाहर घूमने जाने वाला मेहमान ओयो एप के जरिए 50 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. जिससे उसके आधे पैसे बच जाएंगे. ओयो के विशेष छूट में कैपिटल ओ, कलेक्शन ओ, स्पॉट ऑन, ओयो टाउनहाउस और सिल्वर की शामिल हैं. ओयो की तरफ से दी जानकारी के अनुसार यह ऑफर 23 सितंबर 2022 से 9 अक्टूबर 2022 तक वैध है. यह भी पढ़े: Microsoft ने Oyo में 50 लाख डालर का निवेश किया
ओयो के इस धमाकेदार ऑफर के बाद उत्सव के दौरान जो लोग कही घूमने का मन बना रहे हैं. या उनका कोई सगा संबधित या रिश्तेदार किसी दूसरे शहर में हैं. वह इस ख़ास ऑफर का लाभ उठा सकता है. इस ख़ास ऑफर के चलते वह कम बजट में अपने रिश्तेदार से मिलने या फिर कही बाहर घूम कर आ सकता हैं. बता दें ओयो के अधिकांश होटल वाई-फाई और एयर कंडीशनिंग जैसी सुविधाओं से लैस हैं. ओयो के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए OYO ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. ऐप डाउनलोड होने के बाद अपनी पसंद के शहर में होटल खोज सके हैं.
दरअसल कोरोना महामारी के बाद गुजरात में नवरात्रि उत्सव दो साल के बाद एक बार फिर से पूरे उत्साह के साथ मनाया जाने वाला है. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह हैं. कुछ इसी तरह पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के दो साल बाद इस साल दुर्गा पूजा बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाने वाला है. क्योंकि यूनेस्को ने हाल ही में दुर्गा पूजा उत्सव को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का टैग दिया है. राज्य सरकार ने भी दुर्गा पूजा के दौरान पर्यटन से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना बनाई है.
वहीं इस खास ऑफर के बारे में ओयो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट-प्रोडक्ट और चीफ सर्विस ऑफिसर, श्रीरंग गोडबोले ने कहा, 'इंडस्ट्री में काफी सकारात्मक माहौल है और त्योहारी सीजन चल रहा है. त्योहार को लेकर लोगों में काफी ख़ुशी हैं.