Dry Day: पार्टी का प्लान है तो गौर करें, दिल्ली-मुंबई और चेन्नई सहित इन शहरों में 21 नवंबर को नहीं बिकेगी शराब
शराब (File Image)

नई दिल्ली: अगर आप पार्टी का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए पूरा पढना बेहद जरुरी है. दरअसल दुनिया में मानवता और इंसानियत का संदेश देने वाले पैंगबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर ड्राई डे यानि शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. मतलब आपकों देशभर में 21 नवंबर को कहीं भी शराब की दुकान खुली हुई नहीं मिलेगी.

गौरतलब हो कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-e-milad-un-nabi) के दिन न तो कोई शराब की दुकान खुलेगा ओर न ही होटल, रेस्टोरेंट, अहाते में शराब पिलाने पर पाबंदी रहेगी. ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों पर क़ानूनी कार्यवाही की जाती है.

ड्राई-डे पर शराब की डिमांड काफी होती है और रेट भी अच्छा मिल जाता है, इसलिए दुकानदार ड्राई-डे पर ब्लैक में शराब बेचने के लिए पहले से ही शराब के जखीरे का इंतजाम करते है. नियम के मुताबिक ड्राई-डे पर सारा दिन शराब बेचने व पिलाने पर न सिर्फ प्रतिबंध है, बल्कि 50 हजार रुपए के जुर्माने का भी प्रावधान है.

इस साल 21 नवंबर को देशभर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-E-Milad-Un-Nabi) का पर्व मनाया जायेगा. कहा जाता है कि यह दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद और उनके द्वारा दी गई शिक्षा को समर्पित होता है. यह पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद अहम और पाक दिन माना जाता है, हालांकि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को लेकर मुस्लिम समुदाय में अलग-अलग मान्यताएं प्रचलित हैं. इस पर्व को कई स्थानों पर ईद-ए-मिलाद को पैगंबर के जन्मदिन के रूप में और कई स्थानों पर इसे शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है.