शराब के नशे में शख्स ने चाकू से काट दिया अपना लिंग, लेकिन फिर जो हुआ ?
जिसके बाद मृतक के बेटे ने उसे नजदीक के एक निजी अस्पताल में लेकर गए. लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ननजप्पा पेशे से एक मजदूर का काम करता था और उसे शराब की बुरी लत थी.
नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है. कुछ लोग इसे एक शौक मानते हैं तो कुछ मजबूरी लेकिन परिणाम दोनों का एक ही होता है. जो बेहद घातक होता है. एक ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया जब शराब के नशे में एक शख्स ने अपना लिंग ही काट डाला. लेकिन उसके बाद जो कीमत उसे चुकानी पड़ी वो बड़ी ही डरावनी थी. जिसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया.
मामला कर्नाटक के उत्तर बेंगलुरु में सोलादेवानाहल्ली इलाके का है. जहां पर ननजप्पा नामक एक 57 वर्षीय शख्स ने शराब के नशे में अपना लिंग काट लिया. जिसके बाद मृतक के बेटे ने उसे नजदीक के एक निजी अस्पताल में लेकर गए. लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ननजप्पा पेशे से एक मजदूर का काम करता था और उसे शराब की बुरी लत थी.
यह भी पढ़ें:- Pornhub.com के सर्वे के अनुसार इस वर्ष भारत में सबसे अधिक ये XXX अश्लील फिल्में देखी गई
खबरों के मुताबिक मृतक ननजप्पा ने शनिवार की सुबह को जमकर शराब पी ली. जब रात को घर रात को लौटा तो उसने पाया कि ननजप्पा नशे में की हालत में जमीन पर पड़ा था. वहीं उसने अपना लिंग काट लिया था. जिसके बाद उसने पास के अस्पताल में लेकर गया लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना से एक बार फिर स्पष्ट हो गया कि नशा जान ले लेती है.