पाकिस्तान से 2700 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी की हुई मौत, सीएम अमरिंदर सिंह ने जांच के दिए आदेश

पाकिस्तान से 2700 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी की रविवार को मौत हो गई. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने उसकी मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है. आरोपी गुरपिंदर सिंह मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप के सिलसिले में 30 जून को पकड़ा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

चंडीगढ़ : पाकिस्तान (Pakistan) से 2700 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ (Drug) की कथित तस्करी के मुख्य आरोपी की रविवार को मौत हो गई. वह अमृतसर जेल में बंद था. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने उसकी मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये है.

आरोपी गुरपिंदर सिंह (29) सेंधा नमक का आयातक था जिसे मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. इसके तहत सीमा-शुल्क विभाग ने अमृतसर में अटारी सीमा पर 2700 करोड़ रुपये मूल्य की 532 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी जिसे पाकिस्तान से तस्करी करके भारत में लाया गया था.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की स्टार महिला खिलाड़ी सना मीर आईसीसी महिला समिति में हुई शामिल

गुरपिंदर सिंह को सीमा-शुल्क विभाग ने गत 30 जून को पकड़ा था और दो जुलाई से वह न्यायिक हिरासत में था. उसकी मां कवलजीत ने रविवार को अमृतसर में संवाददाताओं से कहा कि गुरपिंदर सिंह को मादक पदार्थ मामले में गलत फंसाया गया था.

मुख्यमंत्री ने रविवार को आरोपी की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये. यहां एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमरिंदर सिंह ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु अग्रवाल को मामले में एक विस्तृत जांच करने को कहा.

Share Now

\