डॉ. कफील खान के भाई पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी गोली
डॉ. कफील के भाई कासिफ पर रविवार देर रात करीब 10.30 बजे कातिलाना हमला हुआ. हमला उस वक्त किया गया जब कासिफ निजी काम से वापस घर लौट रहे थे
नई दिल्ली. यूपी के गोरखपुर के बाबा राघवदास (बीआरडी) अस्पताल में ऑक्सिजन केस से चर्चा में आए डॉ. कफील खान के छोटे भाई कासिफ जमील को कुछ अज्ञात हमलावरों ने रविवार रात गोली मार दी. बदमाशों ने कासिफ जमील पर अंधाधुंध कई राउंड फायर किया. जिसमें से उन्हें तीन गोलियां लगी. इस घटना के बाद उन्हें गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं इस घटना के बाद उन्होंने कहा कि उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. इससे पहले भी उन्होंने हमले की आशंका जताई थी. उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी उनके परिवार को निशाना बनाया जा सकता है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस तरह किया हमला
बता दें कि डॉ. कफील के भाई कासिफ पर रविवार देर रात करीब 10.30 बजे कातिलाना हमला हुआ. हमला उस वक्त किया गया जब कासिफ निजी काम से वापस घर लौट रहे थे. कासिफ जब गोरखनाथ मंदिर के करीब पुल क्रॉस कर रहे थे उसी वक्त पल्सर पर सवार बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी. इस हमले में उन्हें तीन गोलियां लगी. जिसके बाद अपने बाइक से वे खुद अस्पताल पहुंचे और परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी दी.