Diwali 2018: मशहूर कारोबारी सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस में कार और फ्लैट देने का किया ऐलान
सावजी ढोलकिया इस बार अपने 600 कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर कार गिफ्ट करने जा रहे हैं, जबकि सैकड़ों कर्मचारियों को फ्लैट और ज्वेलरी दिवाली बोनस के तौर पर दी जाएगी.
नई दिल्ली: हर साल जब दिवाली का त्योहार करीब आता है तो गुजरात के मशहूर हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया चर्चा में आ जाते हैं. इस बार भी दिवाली से पहले वो सुर्खियों में आ गए हैं. बता दें कि सावजी ढोलकिया ने इस बार भी अपने कर्मचारियों को कार, फ्लैट और ज्वेलरी देने का ऐलान किया है. खबरों के मुताबिक, सावजी ढोलकिया इस बार अपने 600 कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर कार गिफ्ट करने जा रहे हैं, जबकि सैकड़ों कर्मचारियों को फ्लैट और ज्वेलरी दिवाली बोनस के तौर पर देने का ऐलान किया है.
दिवाली बोनस की घोषणा करने से पहले इसी साल हरे कृष्ण डायमंड कंपनी के मालिक सावजी ढोलकिया ने अपनी कंपनी के तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज कार गिफ्ट की थी, जिनकी कीमत 1-1 करोड़ रुपए बताई जा रही थी. हालांकि पिछले साल यानी 2017 में उन्होंने अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर 1200 डट्सन रेडी गो कारें गिफ्ट की थी,
इससे पहले भी सावजी अपने कर्मचारियों की दिवाली को बेहतरनी तोहफों से यादगार बना चुके हैं. साल 2016 में भी उन्होंने सैकड़ों कर्मचारियों को कार और फ्लैट दिवाली बोनस के तौर पर भेंट किए थे. बता दें कि साल 2014 में वो अचानक से उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने दिवाली बोनस के रूप में अपने कर्मचारियों को 490 से ज्यादा कारें और 207 फ्लैट्स दिए थे. यह भी पढ़ें: Reliance Jio का दिवाली धमाका: सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान और 100% कैशबैक का ऑफर
दरअसल, गुजरात के मशहूर हीरा कारोबारियों में शुमार सावजी ढोलकिया का मानना है कि इस कंपनी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में उनके कर्मचारियों का अहम योगदान रहा है, इसलिए उनका मानना है कि अपने कर्मचारियों के लिए कुछ करने से उन्हें जो खुशी मिलती है वो बेहद अनमोल होती है. बता दें कि सावजी ढोलकिया की कंपनी का सालाना टर्न ओवर 6 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है और इस कंपनी में लगभग 8 हजार कर्मचारी काम करते हैं.