कांग्रेस वर्किंग कमेटी लिस्ट पर नाराजगी : तारिक अनवर ने दी खड़गे से बात करने की सलाह

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का गठन करने के एक दिन बाद असंतोष की आवाजें सामने आने लगीं है. इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सोमवार को नाराज नेताओं से कहा कि वो सीधे पार्टी प्रमुख से बात करें.

Mallikarjun Kharge Photo Credits: IANS

नई दिल्ली, 21 अगस्त : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का गठन करने के एक दिन बाद असंतोष की आवाजें सामने आने लगीं है. इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सोमवार को नाराज नेताओं से कहा कि वो सीधे पार्टी प्रमुख से बात करें.

तारिक अनवर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष ने क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन को ध्यान में रख कर सूची तैयार की है, जिसमें हर राज्य का प्रतिनिधित्व है. लेकिन चूंकि सूची सीमित होनी चाहिए, इसलिए 35 की सूची में कई लोगों को समायोजित किया गया है.

बाकी को स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों की सूची में एडजस्ट किया गया है. उन्होंने कहा, "इसलिए जिन लोगों को सूची से दिक्कत है, उन्हें पार्टी अध्यक्ष से मिलना चाहिए और उनके सामने मुद्दा उठाना चाहिए.

वरिष्ठ नेता की यह टिप्पणी रमेश चेन्निथल्ला, विभाकर शास्त्री, अनिल शर्मा और आचार्य प्रमोद कृष्णम जैसे नेताओं द्वारा खुले तौर पर नाराजगी व्यक्त करने के बाद आई है. शास्त्री, जो पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं, ने भी अपनी नाराजगी दिखाई है.

Share Now

\