जॉइंट कमिश्नर ने डिप्टी कमिश्नर पर लगाया बलात्कार का आरोप, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पदस्थ वाणिज्य कर विभाग की जॉइंट कमिश्नर ने अपने ही विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. महिला अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पदस्थ वाणिज्य कर विभाग की जॉइंट कमिश्नर ने अपने ही विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. महिला अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक घटना राजधानी भोपाल स्थित एक होटल की है. पीड़ित महिला अधिकारी का आरोप है कि डिप्टी कमिश्नर पंकज सिंह ने दो अगस्त की रात भोपाल के भदभदा रोड स्थित एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया. वह होटल में पिछले दो दिन से ठहरी थी. रविवार रात उनके ही विभाग के डिप्टी कमिश्नर पंकज ने फोन कर वहां का एड्रेस लिया और वह होटल पहुंच गया. महिला अधिकारी का आरोप है कि डिप्टी कमिश्नर जबरन उनके रूम में घुस गया और मारपीट कर रेप किया.

किसी तरह से महिला अधिकारी सुबह करीब चार बजे होटल से निकल पाई और पुलिस को फोन किया. पीड़िता ने पंकज सिंह के खिलाफ भोपाल के कमलानगर थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 526,376,294 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

भोपाल दक्षिण के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया, ”डिप्टी कमिश्नर पंकज कुमार सिंह पर उनके एक सहकर्मी ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ हैं. इस संबंध में भोपाल स्थित कमला नगर पुलिस थाने में आज मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.”

Share Now

\