उत्तर प्रदेश, 24 मार्च: थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी (Ashutosh Tripathi) ने बताया कि 14 और 15 मार्च को मनोहर पुर रामपुर डाबी गांव में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी. मुन्नालाल के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था.
उसे मंगलवार शाम क्षेत्र के विजय सिंह इंटर कॉलेज (Vijay Singh Inter College) के पास से गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर दस पेटी अवैध देशी शराब तथा दो लीटर ओपी रसायन बरामद किया गया. यह भी पढ़ें : Gujarat Shocker!!! मरे हुए आदमी को 4 साल से मिल रही थी मनरेगा मजदूरी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव के बब्लू यादव से अवैध शराब और रसायन लेकर बेचता है. कुछ दिन पहले उसने बाबूलाल पटेल को शराब बेची थी और यही शराब बाबूलाल पटेल ने कुछ लोगों को बेची थी, जिनमें से कुछ लोगों की उसे पीने से मौत हो गयी.