Delhi Air Pollution: COP29 बैठक में उठा दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा, विशेषज्ञों ने हेल्थ इमेर्जेंसी घोषित किया
देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण के बिगड़ते हालत के चलते लोगों लोगों का जीना दूभर हो गया है. जिससे दिल्ली में स्कूल कॉलेज को अगले आदेश तक बंद कर दिया गई है. राजधानी में बढ़ते वायु प्रदुषण को लेकर COP29 जलवायु शिखर सम्मेलन में विशेषज्ञों में भी इसका मुद्दा उठा. विशेषज्ञों ने राजधानी में जहरीली होते वायु प्रदुषण को लेकर हेल्थ इमेर्जेंसी घोषित किया है.
Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण के बिगड़ते हालत के चलते लोगों लोगों का जहरीली हवा के बीच सांस दूभर हो गया है. जिससे दिल्ली में स्कूल कॉलेज को अगले आदेश तक बंद कर दिया गई है. राजधानी में बढ़ते वायु प्रदुषण को लेकर अजरबैजान की राजधानी बाकू में पर्यावरण को लेकर आयोजित COP29 समिट में दिल्ली की जहरीली हवा पर चर्चा और लंबा मंथन हुआ है. पर्यावरण विशेषज्ञों ने दिल्ली के प्रदूषण पर ना सिर्फ चिंता जताई, बल्कि प्रयासों को लेकर भी बात की और इसे भारत के लिए हेल्थ इमेर्जेंसी (Health Emergency) घोषित किया.
COP29 की बैठक में विशेषज्ञों ने भारत से अल्पकालिक जलवायु प्रदूषकों (SLCPs) जैसे मीथेन और ब्लैक कार्बन को कम करने की अपील की. अल्पकालिक जलवायु प्रदूषकों को वायु गुणवत्ता में गिरावट और ग्लोबल वार्मिंग दोनों के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार माना जाता है. यह भी पढ़े: Delhi Air Pollution: दिल्ली में 10वीं और 12वीं की क्लास भी चलेंगी ऑनलाइन, SC की सख्ती के बाद CM आतिशी का फैसला
दिल्ली का दैनिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) छह लगातार दिनों से 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. 13 नवम्बर को यह 414 था और 18 नवम्बर (सोमवार) को यह बढ़कर 494 (गंभीर+) तक पहुंच गया, जिससे शहर के 3.3 करोड़ निवासियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न हो गया है.
दिल्ली में AQI गंभीर' श्रेणी में पहुंचा:
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. देशमे अभी कड़ाके की ठंड अभी चालू भी नहीं हुई है. लेकिन बढ़ते वायु प्रदुषण के चलते पूरी दिल्ली की हवा जहरीली होने की वजह से कोहरे में अभी से ही छा गया है.
डॉक्टरों ने भी दी ख़ास सलाह:
राजधानी की जहरीली हवा को देखते हुए विशेषज्ञों के साथ ही डॉक्टर्स ने लोगों को बाहरी गतिविधियों को सीमित करने, बाहर जानें पर मास्क पहनने, शरीर में पर्याप्त तरल पदार्थ सुनिश्चित करने और घर के अंदर HEPAफिल्टर वाले एयर Purifiers का उपयोग करने की सलाह दी है.