![Delhi Pollution: दिवाली के दिन बदली दिल्ली की हवा, कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर के पार Delhi Pollution: दिवाली के दिन बदली दिल्ली की हवा, कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर के पार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/delhi-air-gf-1-380x214.jpg)
दिवाली से पहले ही दिल्ली (Delhi Air Pollution) की हवा पूरी तरह बदल चुकी है. दिवाली के दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi NCR) और उससे सटे आस-पास के इलाकों की वायुगुणवत्ता अचनाक से गिर गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Delhi Air Quality) ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गयी है. इससे लोगों का दम घुटने लगा है. यह भी पढ़ें: Air Quality: दिल्ली में दीपावली के दिन की शुरुआत बहुत खराब वायु गुणवत्ता के साथ हुई
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुातबिक, दोपहर दो बजे तक दिल्ली में एयरक्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया है, वहीं मंदिर मार्ग, आनंद विहार, सोनिया विहार और शाहदरा सहित राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में यह 400 के मार्क को क्रॉस कर गया है. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वसुंधरा में यह 350 और नोएडा के सेक्टर 116 में 498 और सेक्टर 1 में यह 525 के पार चला गया है.
Delhi's overall air quality in 'very poor' category (at 02:21 pm), with overall #AQI standing at 339: System of Air Quality & Weather Forecasting & Research (SAFAR)
— ANI (@ANI) November 4, 2021
वहीं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु मानक संस्था सफर (System of Air Quality- Weather Forecasting and Research) ने बताया कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ऑवरआल एयर क्वालिटी 339 है, जो कि ‘ बेहद खराब’ श्रेणी में पहुचं गयी है.
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, तो 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ समझा जाता है.