Delhi: दीपावली की सुबह राजधानी दिल्ली में स्मॉग की वजह से कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी हुई कम, देखें वीडियो

राजधानी दिल्ली में ठंड की शुरुआत होते ही वायु प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच चूका है. राजधानी में रविवार यानि आज स्मॉग की वजह से कई क्षेत्रों में दृश्यता भी कम रही. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 478 है, जो कि 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

वायु प्रदूषण (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 15 नवंबर: राजधानी दिल्ली (Delhi) में ठंड की शुरुआत होते ही वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच चूका है. राजधानी में रविवार यानि आज स्मॉग (Smog) की वजह से कई क्षेत्रों में दृश्यता (Visibility) भी कम रही. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (Delhi Pollution Control Committee) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार (Anand Vihar) इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 478 है, जो कि 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से सुबह व्यायाम करने वालों लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ANI न्यूज एजेंसी से आज सुबह सैर करने आए एक व्यक्ति ने बातचीत करते हुए बताया कि, 'प्रदूषण से गले में खराश हो रही है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ये प्रदूषण एक दिन के पटाखे की वजह से नहीं है ये तो 365 दिन रहता है सरकार को इसके लिए कुछ करना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- Firecrackers Ban on Diwali: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पटाखे बेचते 10 गिरफ्तार, 55 लोग नामजद; कुल 3408 किलोग्राम पटाखे किए गए जब्त

राजधानी में कम विजिबिलिटी का असर सिविल लाइंस (Civil Lines), आईएसबीटी क्षेत्र (ISBT Area) और आईटीओ (ITO) क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहनों के रफ्तार पर भी ब्रेक लग गई है.

गौरतलब हो कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

Share Now

\