Delhi: पति ने बीच सड़क 25 बार चाकू से वार कर की पत्नी की हत्या, अवैध संबंध का था शक

राजधानी के बुद्ध विहार इलाके (Budh Vihar) में एक 26 साल की महिला की उसके पति ने चाकु से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, इसलिए उसने महिला पर 25 बार चाकू से वार किया. जानकारी के अनुसार महिला की महज आठ महीने पहले शादी हुई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

दिल्ली में दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. राजधानी के बुद्ध विहार इलाके (Budh Vihar) में एक 26 साल की महिला की उसके पति ने चाकु से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि 26 वर्षीय महिला को उसके पति ने शनिवार दोपहर बीच बाजार में चाकू मार दिया था. पुलिस ने कहा कि पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, इसलिए उसने महिला पर 25 बार चाकू से वार किया. मिली जानकारी के अनुसार महिला की महज आठ महीने पहले शादी हुई थी. Mumbai Shocker! बार-बार लूडो में हारने के कारण शख्स ने की दोस्त की हत्या, किया अंतिम संस्कार. 

आरोपी हरीश एक मैरिज ब्यूरो में काम करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को ये पति-पत्नी बाजार आए थे. लेकिन इसी बीच पति ने बीच सड़क पर पत्नी पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. उसने 25 बार अपनी पत्नी को चाकू मारा.

घटना एक फुटेज में दिख रहा है कि हरीश बार-बार अपनी पत्नी नीलू को बीच सड़क में चाकू मार रहा था. ये पूरी घटना राजधानी में दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि पति हरीश अपनी पत्नी पर शक करता था. इसे शक था कि इसकी पत्नी नीलू का किसी और के साथ अवैध संबंध हैं.

Share Now

\