Vietnam PM Chinh in India: वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन्ह भारत दौरे पर, राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ इस तरह गले लगकर किया स्वागत- VIDEO
पीएम चिन्ह- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits ANI)

Vietnam PM Pham Minh Chinh in India: वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और विस्तारित करने के लिए मंगलवार से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. मंगलवार को नई दिल्ली पर पहुंचने पर चिन्ह का हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह अपने सभी बैठक ख़त्म कर आज अपने दौरे के अंतिम दिन राष्ट्रपति भवन पहुंचे. जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने चिन्ह को गले लगाकर स्वागत किया.

प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह  का पीएम मोदी स्वागत कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह  का पीएम मोदी द्वारा स्वागत करते समय दोनों नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़े: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वियतनाम में आईटी प्रयोगशाला के लिए भारत की ओर से 10 लाख डॉलर दिए

पीएम  फाम मिन्ह चिन्ह का पीएम मोदी ने किया स्वागत:

देखें वीडियो:

#WATCH | Delhi: Vietnam PM Pham Minh Chinh arrives at Rashtrapati Bhavan; received by PM Narendra Modi. pic.twitter.com/7xmbZgGNmR

 महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट भी जाएंगे चिन्ह:

वहीं इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि भारत वियतनाम को अपनी ‘एक्ट ईस्ट नीति’ का एक प्रमुख स्तंभ और हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण साझेदार मानता है,

चिन्ह के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है जिसमें कई मंत्री, उप मंत्री और व्यापार जगत के नेता शामिल हैं. उनका एक अगस्त को, राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे,

ताज जानकारी के अनुसार वियतनाम के पीएम राजघाट पहुंचे हुए है. जहां पर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि  अर्पित की.